विधायक रामचन्द्र यादव ने किया वृक्षारोपण....

रवि मौर्य 


अयोध्या | भेलसर के काशीपुर वार्ड के शिव शक्ति धाम पर गुरुवार को विधायक रामचंद्र यादव ने पीपल,नीम,आम और जामुन के बृक्ष लगाए।इस अवसर पर विधायक ने कहा कि वृक्षो के बिना मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।मानव के जीवन के पूरक वृक्ष हैं।वन क्षेत्र के घटने से मौसम में बदलाव असमय बारिश और बढ़ते प्रदूषण से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ा है।सभी को मानव जीवन और मानव सभ्यता को मजबूत करने के लिए बृक्ष लगाना होगा।


इस अवसर पर मिल्कीपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादब,सभासद अनिल मिश्र,सुरेश धानुक,प्रमोद मिश्र,ओम प्रकाश मिश्र,शिव नारायण लोधी,पुजारी सत्य प्रकाश दुबे,सुबोध मिश्र,राम राज लोधी,प्रदीप मिश्र,गिरजा शंकर मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ