R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
सुजाता मौर्य
चंदौली | स्टीफेन रिचड् र्स ने कहा है कि-विचार ब्रह्मांड की सर्वव्यापी व्यवस्था का अंश है, जो कभी भी घट सकता है। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है कि-हम एक ऐसे रोमांचक दौर से गुजर रहे हैं जहाँ किसी को नहीं मालूम कि अगले पल क्या होगा।और कब दुनिया ऐसे बिंदु पर पहुंच जाएगी जहां अगले कदम पर न जाने क्या कुछ बदल जाएगा। अंग्रेजी में इसे 'टिपिंग प्वाइंट कहते हैं। ऐतिहासिक बदलावों के दौर में इस बात की जरूरत होती है कि जिस तरह की सोच और जैसी मिसालों को सामने रखकर इस दुनिया को बारीकी से देखते और समझते हैं, और उसे आगे की तैयारी करते और उसे अंजाम देते हैं,उसे नई सच्चाईयों में ढलने के लिहाज से नए सिरे से अपने अंदर उतारना होगा। वहीं
समाज सेविका डाँ सरिता मौर्य
(प्रदेश अध्यक्ष मानवाधिकार सी डब्ल्यू ए) ने कहा कि भारतराष्ट्र के लिए आज का दिन बहुत ही गौरवशाली है, भारत के बढ़ते कदम राफेल की तरफ, भारत राष्ट्र के लिए राफेल का कारवां रुकना नहीं चाहिए इसे अनवरत जारी रखना होगा।
जिससे भारत राष्ट्र वीटो पावर की श्रेणी में एक कदम और करीब में आ जाए। सूत्रों के अनुसार राफेल की भार उठाने की क्षमता 24500 किलोग्राम, ईधन की क्षमता 17 हजार किलोग्राम है। राफेल हवाई निगरानी, परमाणु अभियानों को अंजाम देने में दक्ष है, राफेल एक मिनट में साठ हजार फुट की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है। राफेल विमान फ्रांस की कंपनी एरो स्पेस द्वारा बनाया गया है। यह दो इंजन वाला लड़ाकू विमान है। राफेल की मारक क्षमता इसकी 3700 किलोमीटर है, यह अत्याधुनिक लड़ाकू विमान है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें