राधेश्याम प्रसाद
ब्लॉक | तरकुलवा देवरिया पेड़ प्रकृति की ऐसी रचना है जो पृथ्वी पर जीवन को बचाए रखने में संजीवनी है। अपने देश में वृक्ष को ईश्वर के समान मानकर की जाती है पूजा। पर्यावरण की सुरक्षा से ही जीवन की सुरक्षा होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण की सुरक्षा में संतुलन और पृथ्वी को हरा भरा बनाने हेतु
वन विभाग के सौजन्य से आज गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर थाना परिसर तरकुलवा में सागौन,आंवला, यूकेलिप्टस,नींबू,अमरूद,जामुन तथा विभिन्न प्रकार के प्रकृति की छटा को बिखेरने वाले पौधों को लगाया गया।तथा जल सिंचित किया गया।इस मौके पर थानाध्यक्ष प्रदीप शर्मा की अगवानी में मौजूद समस्त पुलिसकर्मी, सब इंस्पेक्टर कमलेंद्र प्रताप सिंह,सब इंस्पेक्टर संतोष यादव, सब इंस्पेक्टर कमलेश कुमार शारदा महिला आरक्षी सोनम यादव, सरोज एवं दीवान हरिश्चंद्र यादव आरक्षी वीरेंद्र गोरखनाथ गोंड,अनिल कुमार गौतम,शिवेंद्र,सुशील कुमार दीक्षित आदि समस्त पुरुष व महिला आरक्षियों ने पर्यावरण सुरक्षा व संतुलन हेतु एक एक पौधा लगाया। संपूर्ण थाना परिसर हरा भरा दिखने लगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें