किशोर मोहन गुप्ता
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना, करोना हवा से भी फैल रहा,तो तंबाकू,पान मसाला खाकर सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाले बने कोरोनावायरस के बड़े औजार , ज्योति बाबा
कानपुर 9 जुलाई l डब्ल्यूएचओ ने बहुत दिनों के बाद स्वीकारा है कि करोना वायरस हवा से भी फैल रहा है जिसके कारण भारत जैसे देश में जहां मुख द्वारा तंबाकू,पान मसाला का सेवन 87 प्रतिशत खाया जाता है वहां पर सार्वजनिक स्थलों पर थूकने के चलते कोरोना महामारी एक और बड़े रुप में सामने आएगी,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत संविधान रक्षक दल के सहयोग से ऑनलाइन वेबीनार " क्या पान मसाला तंबाकू खाकर सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वाला कोरोना को महामारी में तब्दील नहीं करेगा" पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं,ज्योति बाबा ने आगे कहां की बड़े-बड़े विज्ञापनों के माध्यम से यह तो बताया जा रहा है
कि पान मसाला, तंबाकू की पीक सार्वजनिक स्थलों पर ना थूके, इससे कोरोनावायरस बढ़ेगा ,लेकिन यह नहीं बताया जा रहा है कि आखिर यह कैसे पता हो कि यह सार्वजनिक स्थल नहीं है,हमारे यहां जनसंख्या घनत्व पहले से ही चरम पर है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है उस पर तंबाकू, पान मसाले की पीक के द्वारा कोरोना हवा से फैल कर एक बड़ी तबाही की दस्तक दे रहा है,ज्योति बाबा ने सरकार से व्यापक प्रदेश की जनता के हित में अनुरोध किया है कि जब तक कोरोना के नए केस आना बंद ना हो जाए कम से कम तब तक के लिए ही प्रथम लॉक डाउन की तरह तंबाकू,पान मसाला व अन्य नशा पर प्रतिबंध लगाएं,वरना लाखों लाख लोगों को तड़प तड़प कर मरता देखने के लिए हम सब विवश होंगे l विश्नोई डेंटल हॉस्पिटल के मनीष बिश्नोई ने कहा कि अब तो डेंटल सर्जन के लिए इलाज करना और भी जटिल हो गया है जबसे w.h.o. ने हवा से कोरोनावायरस फैल रहा है की जानकारी आम की है इसीलिए मेरा खासकर नौजवानों से अनुरोध है कि पान मसाला तंबाकू अन्य नशे को परिवार की खुशहाली के लिए अभी छोड़े वरना कोरोना वैक्सीन के अभाव में जीवन से हाथ धोना पड़ेगा l फैमिली हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ अजीत सिंह ने कहा कि करोना महामारी से निपटने में अग्रिम पंक्ति में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ व डॉक्टर का सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित होकर मौत को प्राप्त हो रहे है इसीलिए कोरोना को हराने का एक ही ब्रम्हास्त्र है सिर्फ बचाओ व मेडिकल गाइड लाइंस का अनुपालन करना l वेबीनार का सफल संचालन लखनऊ के राजेंद्र कश्यप व धन्यवाद दिल्ली के ओमपाल कश्यप ने दिया l अन्य प्रमुख विचारक अमर सिंह अनुराग कपूर स्वामी गीता राकेश चोरसिया अमित गुप्ता इत्यादि थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें