R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर | एसडीएम खागा प्रहलाद सिंह की। अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई कोरोना लॉकडाउन के चलते व्यापारियों की मांग पर सप्ताहिक बंदी शनिवार।व रविवार को त्यौहार के असर पर व्यापारियों की मांग को ध्यान में रखते हुए
राखी के त्यौहार को लॉकडाउन के दिन राखी और मिठाई की दुकानों को छूट मिलेगी बाकी अन्य दुकानों को लॉक डाउन का पालन करना होगा उप जिला अधिकारी खागा प्रहलाद सिंह एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खागा आरके सिंह बैठक के माध्यम से दोनों अधिकारियों ने त्योहारों के पर्व की बधाई दी और लोगों से अपील की त्यौहार शांतिपूर्वक ढंग से मनाए इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवचंद शुक्ला प्रकाश पांडे मनोज शुक्ला डॉक्टर समीम अहमद प्रभाकर गुप्ता तथा मस्जिदों के सभी इमाम उपस्थित थे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें