सपा 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी -दूधनाथ यादव

रवि मौर्य 


अयोध्या समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़ जिला महासचिव बख्तियार खान व जिला सचिव चौधरी बलराम यादव का पार्टी कार्यालय पर समाजवादी अधिवक्ता सभा द्वारा जोरदार स्वागत किया गया स्वागत कार्यक्रम में अधिवक्ता सभा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष दूधनाथ यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. अधिवक्ता सभा के निवर्तमान जिला महासचिव चन्द्रभान यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को किसानों की तबाही से कोई परेशानी नहीं है भाजपा किसानों के साथ लगातार छल कर रही है.



समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गंगा सिंह यादव ने कहा कि भाजपा का जंगलराज बेटियों के लिए काल साबित हो रहा है कोरोना संकटकाल में सरकार लोगों में सुरक्षा रोजगार और भविष्य के प्रति सकारात्मक रवैया दिखाने में पूर्णता विफल रही है कार्यक्रम में छोटे लाल यादव, त्रिभुवन प्रजापति, अंसार अहमद बब्बन, ओरौनी प्रसाद पासवान, नीरज पांडे आदि लोग उपस्थित रहे.


टिप्पणियाँ