रवि मौर्य
अयोध्या | राममंदिर शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम हेतु अन्र्तराष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय एवं आर्ट गैलरी में मीडिया सेन्टर की स्थापना की जा रही है जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया किया जा रहा है। मीडिया कवरेज के लिए इन्टरनेट, कम्प्युटर आदि की भी व्यवस्था की जायेगी तथा एलईडी वैन, दूरदर्शन, एएनआई से सजीव प्रसारण किया जायेगा।
संग्रहालय के अलावा नया घाट, रामकी पैड़ी, सरयू घाट आदि पर पर्याप्त कैमरे की व्यवस्था की जायेगी। जिला प्रशासन एवं एसपीजी की समन्वय से ओबी वैन के लिए वैन स्थल का निर्धारण किया जायेगा। एलईडी वैन/एलईडी स्क्रीन अयोध्या के विभिन्न स्थानो पर लगाई जायेगी। पत्रकारो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए दिनांक 03 अगस्त से भारत सरकार, प्रदेश सरकार, जिला प्रशासन एवं कोविड-19 को ध्यान रखकर मानक के अनुसार पास वितरण किया जायेगा तथा आवश्यक व्यवस्था सम्पन्न कराने हेतु सूचना विभाग के अधिकारियो के साथ-साथ अन्य विभाग के अधिकारियो की ड्यूटी लगाई जायेगी तथा अन्य जनपद के सूचना अधिकारी को भी लगाया जायेगा जो रामकथा संग्रहालय सहित अन्य स्थानो पर तैनात रहेंगे। मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी द्वारा 03 अगस्त को मीडिया ब्रीफिंग प्रधानमंत्री के कार्यक्रम सम्बन्धित की जायेगी जिसमें शासन एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो के रहने की सम्भवाना है। जिलाधिकारी ने बताया कि आम जनमानस की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए शहर के प्रमुख स्थानो पर एलईडी वैन, एलईडी स्क्रीन स्थापित कराई जायेगी। एलईडी वैन व एलईडी स्क्रीन बोर्ड हेतु निम्न चिन्हित स्थान राम की पैड़ी, नया घाट, गाॅधी आश्रम, आदि मुख्य स्थानो पर पाॅच एलईडी वैन एवं एलईडी वाल, कनक भवन, दशरथ महल, राजकीय संग्रहालय, साकेत पेट्रोल पम्प, गुप्तार घाट, दिगम्बर अखाड़ा, कार सेवक पुरम, छोटी छावनी, आईटीआई चैराहा, तुलसी उद्यान, भजन संध्या स्थल, भरत कुड, चैक, रिकाबगंज, गांधी पार्क, नाका ओवर बृज, देवकाली ओवर बृज, सहाआदतगंज ओवर वृज, कलेक्ट्रेट, नाका हनुमानगढ़ी, दर्शन नगर बाजार, चैकी क्षेत्र मण्डी के आगे रायबरेली रोड, साहबगंज रामजानकी मंदिर के पास, रेलवे स्टेशन अयोध्या, रेलवे स्टेशन फैजाबाद, नियावा चैराहा, अंगूरीबाग, अवध विश्व विद्यालय गेट के सामने, मसौधा बाजार विशेश कर निम्न स्थानो पर एलईडी वाल लगाये जायेंगे, बंधा तिराहा पुलिस चैकी के सामने नया घाट, राजा साहब अयोध्या का हाता, तुलसी उद्यान, अशर्फीभवन, अयोध्या रेलवे स्टेशन, फैजाबाद रेलवे स्टेशन।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें