R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर | में गुरुवार को गाजीपुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में दहेज उत्पीड़न करते हुए अपने ही सात माह के दुधमुंहे बच्चे पर मिट्टी का तेल डालकर जलाने का असफल प्रयास किया। बच्चे की मां ने थाना पुलिस में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बच्चे को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कमलेश पाल ने बताया कि मोहम्मदपुर गांव निवासी गौतम पुत्र सर्व. रंजीत ने पति-पत्नी के बीच कई दिनों से चल रहे विवाद पर आवेश में अपने सात माह के बच्चे को किरोसिन डाल कर जलाने का प्रयास किया।
घटना में बच्चे के हाथ और पैर बुरी तरह से झुलस गए। बच्चे की मां रानी ने किसी तरह से उसकी आग बुझाई और थाना पुलिस के पास पहुंची। एसओ पाल ने बताया कि रानी की तहरीर पर उसके पति बच्चे के पिता गौतम के खिलाफ धारा- 498ए, 326, 323, 506 आईपीसी व 3/4 डीपी एक्ट का मुकदमा 28 जुलाई को दर्ज किया गया था। गुरुवार को आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सक ने बच्चे की हालत नाज़ुक बताते हुए उसे कानपुर ले जाने की सलाह दी है, लेकिन बच्चे की मां आर्थिक तंगी के कारण उसका गैर जनपद में इलाज कराने में असमर्थतता जताई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें