R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
बछराज सिंह मौर्य
फतेहपुर | में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या होने के कारण जिला अधिकारी संजीव सिंह द्वारा 4 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन घोषित किया गया है लॉकडाउन के प्रथम दिन बंदी का पूरा असर दिखा जनपद फतेहपुर के सभी सरकारी कार्यालय व प्रतिष्ठान बंद रहे यहां तक मेडिकल स्टोर की दुकानें खुली रही आवश्यक वस्तुओं के लिए समय सारणी के अनुसार किराना की दुकान खुली रही छिउलहा कस्बे में ग्राम प्रधान व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से सैनिटाइजर दवा का छिड़काव किया गया
तथा मार्केट बंद रहे हथगाम नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी मोहिनी केसरवानी के निर्देश पर मास्क लगाकर चलने का अनाउंसमेंट किया गया वहीं पर पुलिस भी गस्त करते दिखी अभी माइक से मास्क लगाकर चलने का अनाउंसमेंट करती रही लाकडाउन चलते सड़कों पर यदा-कदा वाहन चलते दिखे तथा सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें