फर्जी नर्सिगं होमो को लेकर सीएमओ को दिया ज्ञापन:-विश्व हिन्दू सेना राष्ट्रीय सचिव दिग्वीजय चौबे

वशिष्ट मौर्य 


देवरिया जनपद फर्जी नर्सिगं होमो को लेकर सीएमओ को विश्व हिन्दू सेना के राष्ट्रीय सचिव दिग्वीजय चौबे द्वारा मंगलवार को ज्ञापन दिया गया।जहा पत्रकारो से बताया कि जिले से लेकर गांव देहात ब्लाक स्तर तक बड़े पैमाने पर बीना रजिस्टेशन, बीना मानक,बीना डिग्री के तमाम नर्सिगं होम अस्पताल व पैथालोजी धङल्ले से चल रहे है। बिश्व हिन्दू सेना के राष्ट्रीय सचिव ने बताया कि कई बार सीएमओ को ज्ञापन दिया जा चूका है


पथरदेवा बाजार सिनेमा टाकीज रोड,फातिमा हास्पीटल का विगत बर्षों मे पकड़े जाने के बाद उनका रजिस्टेशन रद कर दिया गया। फातिमा हास्पीटल मानक का धज्जीय उड़ाते हुए चल रहा है। सीएमओ को बार बार अवगत कराने के बाद भी फातिमा हास्पीटल पर कोई कार्यवाही नही किया गया। जिले मे धङल्ले से बगैर डाक्टर का झोलाछाप द्वारा सर्जरी का कार्य किया जा रहा है। कोरोना जैसी महामारी मे भी मानक की धज्जीया उड़ाकर के यह हास्पीटल चल रहा है। पथरदेवा बाजार मे रजिस्टेशन रद्द होने के बाद भी प्रजापति हास्पीटल चल रहा है। जहा ना कोई रजिस्टर्ड डाक्टर है ना ही स्टाफ नर्स है जहा जनता के प्राणों से खिलवाङ किया जा रहा है। धूसंवा मे शिवम पैथालोजी बीना रजिस्टेशन के चल रहे है। कसया रोड पर चन्द्रावती हास्पीतल, पुरंवा चौराहे पर प्रभावती हास्पीतल व नोबल हास्पीतल,ऐसे तमाम हास्पीटल चल रहे है। जिलाअधिकारी आवास के पीछे रजिस्टेशन रद होने के बाद भी प्रतिभा हास्पीटल,आदित्य हास्पीटल,न्यूकालोनी मे खुशी हास्पीटल चल रहा है भीखमपुर रोड पर भी कई हास्पीटल चल रहे है जिसके पास नर्स की भी डिग्री नही है। लेकिन सीएमओ कार्यालय के मिली भगत से रजिस्टेशन रद होने के बाद भी अस्पताल खुल रहे है। जहा फर्जी झोला छाप डाक्टरो का मनौवल बढ़ गया है। सी एम ओ कार्यालय से कार्यवाही के नाम पर कागजो मे खानापूर्ती कर अस्पताल को खोलवाकर धन उगाही किया जा रहा जिसके कार्यवाही न होने पर विश्वहिन्दू सेना 14 अगस्त तक कार्यवाही की मांग करते हुए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य मंत्री,मंण्डलायुक्त को पत्र भेजा। साथ ही बताया कि कार्यवाही नही होने पर 15 अगस्त 2020 को आर पार की लड़ाई लड़ेगी।


टिप्पणियाँ