पेट्रोलियम पदार्थों की वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों का मौन धरना....

संजय मौर्य 


कानपुर | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर मोदी सरकार द्वारा बढ़ाये गए डीजल व पेट्रोल के अनाप सनाप मूल्यो के विरोध मे सम्पूर्ण प्रदेश मे चलाये जा रहे विरोध प्रदर्शन की श्रृंखला के अंतर्गत कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में पूर्व सांसद राजाराम पाल व राकेश सचान एवं विधायक सोहिल अंसारी के सानिध्य मे सैकड़ो कॉंग्रेस जनों ने आज भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध में नर्राैना चैराहा माल रोड स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा पर मौन धरने का आयोजन किया गया।


सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करते हु ये काँग्रेस जन हांथों में ‘‘डीजल पेट्रोल के दाम कम करो, खेत और किसानों पर रहम करो, घरेलू गैस सिलेंडरों में लूट बंद करो और मोदी योगी मुर्दाबाद आदि की पट्टिकाये व तिरंगे झण्डे के साथ मुंह और हाथ मे काली पट््िटयो को बाधकर मौन प्रदर्शित करते हुये धरने का जोरदार कार्यक्रम आयोजित किया गया।       चिलचिलाती धूप व उमस के मध्य समाप्त हुये धरने की समाप्ति पर जहां जोरदार विरोध के साथ अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने एकत्रित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुये कहा कि काँग्रेस सरकार के दौरान जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 107.09 डालर थी तो काँग्रेस सरकार ने जनता को 71.41 रुपये मे पेट्रोल और 55.49 रुपये प्रति लीटर डीजल उपलब्ध कराया था। आज जब कच्चे तेल की कीमत घट कर 40.66 डालर है तो भाजपा की केंद्र सरकार पेट्रोल और डीजल 80 रुपये से ज्यादा दामों में बिकवा कर आम जनता के साथ विश्वासघात ही नही लूटने का कुत्सित उपक्रम कर रही है।          पूर्व सांसद राजाराम पाल व राकेश सचान एवं विधायक सुहैल अंसारी ने कहा कि लॉकडाउन से बर्बाद हो चुकी जनता और खास तौर पर किसानों की जेब पर मोदी सरकार खुलेआम डाका डाल कर देश मे महंगाई बढ़ाने का जनविरोधी कार्य कर रही है। जिसे कॉंग्रेस जन कतई बर्दास्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार लूट और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर चुकी है।       धरने का संयोजन वार्ड अध्यक्ष सुधीर साहू ने किया।     मौन धरने मे सर्वश्री शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, अतहर नईम, निजामुद्दीन खां, कमल जायसवाल, ग्रीनबाबू सोनकर, राजकुमार यादव, फजल हुसैन खां, इखलाक अहमद डेविड, नौशाद आलम मंसूरी, श्यामदेव सिंह, सैमुअल सिंह लकी, लल्लन अवस्थी, विकास सोनकर, इजहारुल अंसारी, विजय त्रिवेदी बाबा, अफलाक अहमद, सुशील तिवारी, सतीश दीक्षित, रामेन्द्र सिंह मुन्ना, राजेन्द्र सिंह टिल्लू, दिलीप बाजपेई, राजेश सिंह, मुन्ना खां, संजय शाह, कौशल किशोर साहू, संजय सिसोदिया, एजाज रसीद, संतोष गुप्ता, तबरेज आलम, उमाप्रसाद मिश्रा, वीरेन्द्र दुबे, अफरोज आलम, मो0 तारिक, मो0 इरफान आदि प्रमुख रुप से सम्मलित थे।


टिप्पणियाँ