R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
प्रमुख संवाददाता
लखनऊ | नगर निगम के प्रवर्तन दल की गुंडई मनमाने रूप से कर रहे शमन शुल्क की वसूली एक ही जगह पर स्थित दो दुकानों का शमन शुल्क राशि अलग कवरेज कर रहे पत्रकारों से प्रवर्तन दल ने की धक्कामुक्की बिना नेम प्लेट लगाए कर रहे प्रवर्तन दल कर्मी गुंडई रेवेन्यू इंस्पेक्टर ने कहा मेरा मन मैं किसी से कितना भी शुल्क लू प्रशासन अगर चाहे तो कही भी करे कब्जा किसी की भी कर सकता है पिटाई पत्रकारों के पूछने पर अलग अलग शमन शुल्क क्यो वसूला गया पत्रकारों के सवालों पर भड़के कर्मी गाली गलौज के साथ डंडे से पिटाई की दी धमकी
नगर विकास मंत्री,नगर आयुक्त,महापौर किसी से करो शिकायत कोई कुछ नही बिगाड़ सकता-प्रवर्तन दल एक बार पिटाई के बाद भूल जाओगे पत्रकारिता अब पत्रकारों के सवाल करने पर पत्रकारों से नगर निगम कर्मी करने लगे अभद्रता शमन शुल्क पर्ची पर नही है किसी भी अधिकारी का शाइन व स्टाम्प बिना शाइन व स्टाम्प के काटी जा रही शमन शुल्क की पर्ची कर रही अवैध वसूली की ओर इशारा
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें