R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
राधेश्याम प्रसाद
प्राकृतिक झंझावातों को सहते हुए कोरोना से करते दो-दो हाथ, लोगों के दिलों में बनाया जगह
जनपद | देवरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरकुलवा के स्वास्थ्य कर्मियों के जेहन में बस एक ही उद्देश्य है, "मुश्किलों से क्या डरना, जब किया इरादा पक्का"ऐसा ही हुआ सोमवार की रात पहला कोराना पॉजिटिव मरीज सिसवा मुड़ कटवा ग्राम सभा में व दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मैनपुर ग्राम सभा में पाया गया। जिसकी सूचना मिलने पर सीएससी प्रभारी/अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार के निर्देशन में नोडल अधिकारी मुन्ना यादव ने आधी रात को जिस समय अत्यंत घनघोर वर्षा हो रही थी, बिजली कड़क रही थी,लेकिन तरकुलवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा से करते हुए उसी समय गांव में पहुंचे और दोनों मरीजों को जिला कोविड-19 सेंटर भिजवाए तथा उनके घरों को विधिवत सेनीटाइज करवाकर पूरे गांव को सील करा दिया गया।
गांव के लोगों ने इनकी कार्यकुशलता और जिम्मेदारियों का बखूबी वह ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए देखकर इनको हृदय से आशीर्वाद और दुआएं दिया। इस महामारी में देश की सेवा के लिए इन्होंने अपनी छुट्टी की भी छुट्टी कर रखी है जिनकी सेवा भावना को देखते हुए मशहूर शायर मुनव्वर राणा की चंद पंक्तियां याद आती है। "अपनी यादों से कहो इक दिन की छुट्टी दे मुझे, इश्क के हिस्से में भी इतवार होना चाहिए।"
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें