मरीजों को न हो कोई दिक्कत, रखें खास ख्याल
सुजाता मौर्या
बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशान्त ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ उझानी स्थित कोविड-19 लेबल-1 हॉस्पीटल पहुँचकर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह व अन्य चिकित्सकों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लीउन्होंने कहा कि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाए। सभी व्यवस्थाएं चाक चौबंद रहें।
मरीजों को जलपान, भोजन व दवा समय से मिलती रहेचिकित्सक नियमित रूप से मरीजों की देखभाल करते रहें। शौचालय सहित समस्त स्थानों पर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा जाए।
प्रतिदिन सुबह-शाम पूर्ण परिसर को सैनिटाइज़ किया जाए। खाना बनाने वाले कर्मी एवं भोजन तैयार करने वाले सभी व्यक्ति खाना बनाने से पहले साबुन आदि से अच्छी तरह से हाथ साफ रखें और सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें। साथ ही प्रत्येक कर्मी मास्क व हैंड ग्लब्स अनिवार्य रूप से पहनें और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें