महिला वार्ड में नाबालिक बच्ची से फर्श साफ कराया


वशिष्ठ मौर्य 


देवरिया जिले के बाबू जिला चिकित्सालय अपने आदतों से बाज नहीं आ रहा है, अभी कुछ दिन पहले देवरिया के इसी अस्पताल में अपने नाना को स्ट्रेचर पर ले जाते हुए एक मासूम बच्चे का मामला प्रकाश में आया और जम कर किरकिरी हुई और आनन फानन में जिला अधिकारी ने अस्पताल में तैनात नर्स और वार्डवाय को हटा दिया था कि शनिवार को देर शाम एक नाबालिक बच्ची महिला वार्ड में फर्श को साफ कर रही थी कि किसी ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।


ये पूरा वाक्या जिला प्रशासन के नाक के नीचे हो रहा है, इस पर कोई भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहा, जिला अस्पताल दिन प्रतिदिन बेलगाम होता जा रहा है। यु कहे तो मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से अस्पताल सभल नहीं रहा है। वहीं इस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व न्यायधीश शिवेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि मैंने सी एम ओ साहब से कहा है कि अगर कोई कर्मचारी छुट्टी पर है तो उसके जगह पर दूसरे से काम कराए न कि उनके नाबालिक बच्चों से।


टिप्पणियाँ