महिला थानाध्यक्ष प्रियँका का कायस्थ समाज, संयुक्त व्यापार मण्डल ने किया विदाई सम्मान..

रवि मौर्य 


अयोध्या। कायस्थ सेवा समाज के अध्यक्ष एवं संयुक्त व्यापार मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विजेश श्रीवास्तव, संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक दुबे, संयुक्त व्यापार मण्डल के महासचिव जसवीर सिंह ने महिला थानाध्यक्ष प्रिंयका पांडेय को पुष्पगुच्छ देकर उन्हे सम्मानित किया ।


विजेश श्रीवास्तव ने उनके स्थांनांतरण हो जाने पर महिला थानाध्यक्ष रहते हुए उनके द्वारा अयोध्या के जनमानस की श्रीराम जन्मभूमि के निर्णय के समय, कोरोना काल की कठिन परिस्थितियों में की गयी हर संभव सहायता का ह्रदय से धन्यवाद दिया। प्रिंयका पांडेय की छवि एक न्यायप्रिय, ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठा अधिकारी के रूप में रही। वह हमेशा अपने पास आने वाले प्रकरण को बड़ी गंभीरता से लेती और उसके निराकरण का प्रयास करती। उनकी छाप हमेशा लोगो में बनी रहेगी। इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष प्रिंयका पांडेय ने कहा कि श्रीराम जन्मभूमि के निर्णय, कोरोना काल, सी०ए०ए० एवं समय-समय अनेको बार उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए कार्यो का सफलतापूर्वक निर्वहन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । अयोध्या के जनमानस द्वारा दिए गए सहयोग को मैं हमेशा याद रखूगी । संयुक्त व्यापार मण्डल के अध्यक्ष दीपक दुबे ने कहा कि जब भी कोई प्रकरण उनके द्वारा प्रिंयका पांडेय के समक्ष लाया गया तो उन्होंने गंभीरता से उसके निराकरण का प्रयास किया।


टिप्पणियाँ