मुस्कान मौर्य
बढ़ते कदम प्रकृति की ओर
चंदौली | मानव जीवन के लिए प्रकृति का होना बहुत ही जरूरी है।उसी परिपेक्ष में समाज सेविका डॉक्टर सरिता मौर्य (मानवाधिकार सीडब्ल्यूए, प्रदेश अध्यक्ष मातृशक्ति) गांव की बेटियों,युवाओं के साथ पौधारोपण की। साथ ही साथ एक ऐसे पौधे का रोपण किया गया जिससे कि प्रकृति भी शुद्ध हो और मानव की इम्युनिटी पावर भी बनी रहे। वर्तमान समय में कोविड-19 से बचाव के लिए सिर्फ दो ही रास्ते हैं पहला किसी तरह मानव अपनी शरीर की इम्यूनिटी पावर बढ़ाए एवं दूसरा माक्स का प्रयोग करके जरूरी कार्यों करें एवं घर पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। आज उसी परिपेक्ष में कीवी पौधे का रोपण किया गया इसका वैज्ञानिक नाम एक्टिनिडिया डेलिसिओसा है। यह पौधा लगभग अब सभी देशों में पाया जाता है।
कीवी फल के सेवन से प्लाज्मा,लिपिड रक्तचाप,हृदय का सुचारू रूप से काम करना, वजन कम करना, इम्यूनिटी सिस्टम के लिए कीवी फल में विटामिन सी,कैरोटिनाँइड,पाँलीफेनोल और फाइबर पाए जाते हैं नींद के लिए भी कीवी फल फायदा करता है, गर्भावस्था , कैंसर, आंखों, लीवर, खून के थक्के जमाने व अन्य अनेक पायदे होते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें