लॉकडाउन के दूसरे दिन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा


रवि मौर्य 


अयोध्या। कोविड-19 की रोकथाम को लेकर 55 घंटे के लाकडाउन के दूसरे दिन रविवार को भी सभी दूकाने बंद रही जिससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।


लॉकडाउन का जायज़ा लेने निकले नगर मजिस्ट्रेट सत्यप्रकाश व सीओ सिटी अरविंद चौरसिया ने बिना अनुमति खुली मिली जनरल स्टोर को बंद कराते हुए कड़ी फटकार लगायी दोनो अधिकारियों ने शहर के रिकाबगंज, सिविल लाइन, राम नगर, नाका, फतेहगंज, चौक, साहबगंज सहित पूरे नगर का भ्रमण करते हुए जायज़ा लिया तथा लोगों से घरों में रहने के साथ साथ बिना जरूरत बाहर न निकलने व आवश्यकता होने पर मास्क पहन कर ही निकलने कि हिदायत भी दी।


टिप्पणियाँ