लोग भुखमरी की कगार पर -संदीप पांडेय

संजय मौर्य 


कानपुर | उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय एवं कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज कलवानी जी द्वारा जिलाधिकारी कानपुर ब्रह्म देव तिवारी को ईमेल के माध्यम से एक पत्र भेजा गया पत्र में यह मांग की गई कि लॉकडाउन प्रक्रिया के दौरान वाहन भी बेरोकटोक चल रहे हैं और कुछ दुकानें खुल रही हैं कुछ दुकानें बंद है तथा *शराब की दुकानों* को खोलने का भी आदेश उत्तर प्रदेश सरकार ने दे दिया है |जिससे सोशल डिस्टेंसिंग लगभग समाप्त हो चुकी है लेकिन इसका खामियाजा बेवजह छोटा व्यापारी और दुकानदार झेल रहा है /


जिसके यहां वैसे भी दो चार ग्राहक ही दिन भर में आते हैं। और माह में 12 से 13 दिन की वह दुकान खोलकर व्यापार कर पाता था जिलाधिकारी महोदय से पत्र के माध्यम से यह मांग भी की गई कि रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए दुकाने खोलने का आदेश पारित करें ताकि जो व्यापारी राखी आज अपनी दुकानों में भर चुके हैं और अपना पैसा फसा चुके हैं तथा जूते चप्पल रेड़ी मेड चूड़ी वाले भी व्यापार के लिए एक मोटी रकम लगा चुके हैं । और मिठाई दुकानदार अपने दुकान में मिठाई बेचने के लिए डिब्बे छपवा चुके हैं छपाई में एक बड़ी लागत आती है वह लागत उनकी फस चुकी है ग्रामीण क्षेत्रों में दूध का कारोबार करने वाले लोग खोया बनाकर इस रक्षाबंधन के त्यौहार में बेचकर अपने पूरे साल का हिसाब किताब बनाते हैं तो इसके कारण कई परिवार और कई व्यापार प्रभावित हो रहे हैं लोग भुखमरी की कगार पर जा रहे हैं। ब्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक ई मेल के ज़रिए जिलाधिकारी से निवेदनकिया है कि त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए लॉकडाउन को पूर्णतया समाप्त किया जाना चाहिए।


टिप्पणियाँ