वशिष्ठ मौर्य
देवरिया | खुखुंदू लाक डाउन को सफल बनाने के लिए दुसरे दिन पुलिस चप्पे-चप्पे पर रही मौजूद बाजारों में दुकानें रही बन्द सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा। 55 घंटे के लॉक डाउन लागू होने के आज दूसरे दिन भी देवरिया, खुखुंदू बाजार तथा आसपास के देहाती बाजारों तथा सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा। क्षेत्र के बाजारों की सारी दुकानें रविवार को पूरी तरह बंद रही तथा खुखुंदू की पुलिस क्षेत्र में गस्त करती देखी गई। प्रदेश सरकार द्वारा 55 घंटे लाक डाउन किए जाने का लोगों ने समर्थन किया है। और लाक डाउन का पालन करने के लिए क्षेत्र के बाजारों में ब्यापरियो ने अपनी दुकानें बंद रखी।
विदित हो कि लाक डाउन के दूसरे दिन भी खुखुंदू थाना के S.O.श्यामसुंदर तिवारी ने उप निरीक्षक एवं आरक्षियों के साथ पैदल गश्त कर बाजार वासियों तथा क्षेत्र वासियों से लॉक डाउन का पालन करने का अनुरोध करते हुए बताया कि सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें और बिना जरूरत घरों से बाहर ना निकले अगर बहुत ही जरूरत है तभी घर से बाहर निकले घर से बाहर निकलते समय मुंह को मास्क से ढके रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें भीड़ भाड़ ना लगाएं अगर कोई भी व्यक्ति भीड़भाड़ करता है जो लॉक डाउन का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लाक डाउन के दूसरे दिन आज खुखुंदू थाने की पूरी टीम जिसमे मनोज ,जुनेद, राजीव, विक्रमादित्य, दीपक, आशीष, विशाल, शैलेन्द्र, व अन्य सभी ने भारी पुलिस बल के साथ मोटरसाइकिल वाहन व चार पहिया वाहन से लाक डाउन पालन कराने के लिए अभियान चलाकर क्षेत्र के खुखुंदू चौराहा से लेकर मुसैला, बैरौना, परासिया मिश्र , सहित क्षेत्र के अनेक बाजारों में मोटरसाइकिल की रैली निकाल कर बाजारों में पहुंचे और मोटरसाइकिले खडी कर पुलिस बल के साथ पुलिसकर्मियों के साथ पैदल गस्त मार्च किया। तथा हर चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें