कुरना नाले में नहाने गए बालक की डूबने से मौत


वशिष्ठ मौर्य 


देवरिया | कोतवाली थाना क्षेत्र के बढ़या बुजुर्ग गांव निवासी एक बालक गांव के समीप बह रही कुरना नाले में स्नान करने गया था कि स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से नाले के बीच मे चला गया जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी।


बतादें की बढ़या बुजुर्ग गांव के निरहू टोला निवासी आयुष चौहान पुत्र विनोद चौहान शनिवार को गांव के समीप ही कुरना नाले में स्नान करने गया था ।स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी मे चला गया पानी की धार इतनी तेज थी कि पानी के साथ ही बहुत अंदर चला गया और काल के गाल में समा गया।मौत की सूचना गांव के लोगों ने परिजनों को दिया परिजन जब तक घटना स्थल पर पहुंचते की लड़के ने दम तोड़ दिया था।।मौत की सूचना पाकर माँ रीता देवी दहाड़े मार कर रोने लगी।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंच नामा भर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दियाl


टिप्पणियाँ