R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
बच्छराज सिंह मौर्य
फतेहपुर | खागा के उप जिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने व्यापार मंडल के माध्यम से लोगों से कोरोनावायरस कि अधिक से अधिक स्वयं जाकर निशुल्क जांच करवाने हेतु लोगों से अपील की।।यह बैठक तहसील के सभागार मे की गई एसडीएम खागा प्रहलाद सिंह ने कहा कि सबसे पहले व्यापार मंडल के पदाधिकारी गण अपनी जांच फिर आपने व्यापारियों को भी जांच कराने के लिए जागरूक करें.
उन्होंने यह भी कहा कि मास्क लगाकर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा इस अवसर पर व्यापार मंडल के शिवचंद शुक्ला प्रकाश पांडे विजय अग्रहरी अमिताभ शुक्ला रशीद अहमद धीरज मोदनवाल मनोज शुक्ला दिनेश द्विवेदी कमलेश बाजपेई अब्दुल रशीद अब्दुल हाफिज आदि लोग उपस्थित थे.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें