R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
अभी वक्त है.! बच्चों की खुशहाली के लिए स्मोकिंग नशा छोड़ें...ज्योति बाबा
कानपुर l लॉकडाउन के कारण पूर्ण नशा व वायु प्रदूषण मुक्त भारत में सिगरेट व अन्य नशा छोड़ने से बढ़ी व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता से दिल व दमा के मरीजों की संख्या आधी हो गई ,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में स्माइल आफ टुमारो संस्था के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ लगाओ अभियान के अंतर्गत आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी शीर्षक "कोविड-19 और स्मोकिंग" में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही , ज्योति बाबा ने आगे कहा कि सेकंडहैंड स्मोकिंग के चलते परिवार के मुखिया से पूरे परिवार को कोरोनावायरस का उपहार मिल सकता है
इसीलिए अपने साथ अपने परिवार व कार्य क्षेत्र को स्मोक फ्री बनाकर कोरोना मुक्त जीवन का आनंद ले सकते हैं ज्योति बाबा ने सभी सिगरेट के सेवन कर्ताओं से नम्र अनुरोध किया है कि क्योंकि कोरोना फेफड़रो के ऊपर बहुत तीव्र संक्रमण करता है और उस समय अभी तक कोई वैक्सीन कारगर असर नहीं दिखा पाई है और पहले से ही कमजोर फेफड़े संक्रमण की तीव्रता को बर्दाश्त न कर राम नाम सत्य करा देते हैं अभी वक्त है बच्चों की खुशहाली के लिए स्मोकिंग छोड़े l फैमिली हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर अजीत सिंह ने कहा कि हमारे पास आने वाले ज्यादातर रोगी तंबाकू सिगरेट के सेवन करता कोरोना के लक्षण लिए आ रहे हैं इस पर मैं उन्हें सिगरेट तंबाकू छोड़ने पर ही इलाज कारगर होने की बात बताता हूं l विश्नोई डेंटल हॉस्पिटल नवाबगंज के डॉक्टर मनीष विश्नोई ने बताया कि सिगरेट पीने वाला न सिर्फ अपने दांतो को रोगी बनाकर दिल को रोगी बना देता है बल्कि वीक इम्यूनिटी के चलते कोरोना संक्रमित अन्य की तुलना में 5000 गुना ज्यादा हो जाता है l ऑनलाइन संगोष्ठी का शुभ संचालन अमित गुप्ता व धन्यवाद राकेश चौरसिया ने दिया l अन्य प्रमुख समाजसेवी सर्व पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव उमेश शुक्ला दिलीप कुमार सैनी अरुण शर्मा दीपक सोनकर रवि राजपूत विनीत सिन्हा इत्यादि थे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें