कोरोना का मरकज़ बनने की राह पर खागा कस्बा....

बछराज सिंह मौर्य 


छोटे दुकानदारो के सामने रोजी रोटी की चिंता -फिलहाल सभी प्रमुख बाजार सील हैं


फतेहपुर। कोरोना महामारी खागा कस्बे के लिए अभिशाप बनती जा रही है 27 जून को पहली बार खागा बाजार में कोरोना मरीज मिलने तथा उसके दो दिन बाद दूसरा मरीज न्यून गढ़ी मोहल्ले में मिलने के बाद प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट इलाकों को सील करते हुए बाजार व दुकानो को पूरी तरह बंद करवा दिया गया था प्रशासन द्वारा जिन इलाकों को सील किया गया है कस्बे की आधी से ज्यादा प्रमुख दुकाने बाजार इसी हॉटस्पॉट इलाके में आती है जिस कारण कस्बे के व्यापारी एक एक दिन गिन रहे थे लेकिन शनिवार को बाजार मोहल्ले से एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से पुलिस पब्लिक व प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें और गहरी हो गई।


 


मालूम हो कि 27 जून को कस्बे के महेश्वरी मार्केट जीटी रोड के पास एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद प्रशासन ने खागा कस्बे के प्रमुख बाजार कहे जाने वाले इस इलाके को सील कर दिया था पूरा इलाका सील होने के कारण कस्बे की सराफा बाजार लोहाई बाजार सुपर बाजार तथा जीटी रोड बाजार की दुकानों में पूरी तरह तालाबंदी नजर आने लगी इस मरीज के 2 दिन बाद गढ़ी मोहल्ले में एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई जिस कारण न्यून गढ़ी, नीमटोला, सब्जी बाजार बंद करना पड़ा लेकिन 3 दिन बाद ही माहेश्वरी मार्केट वाले मरीज की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव आ गई। कस्बे के अंदर एक के बाद एक कोरोना मरीज मिलने के कारण कस्बे के छोटे व्यापारियों के व्यपार पूरी तरह ठप पड़ गए लोग प्रशासन द्वारा दी गई टाइमिंग के दिन इसलिए गिन रहे थे कि जितनी जल्दी प्रशासन के दिए 21 दिन पूरे हो जाएंगे उतनी जल्दी वह अपनी दुकान खोल कर रोजी रोटी कमाना शुरू कर देंगे लेकिन एक के बाद एक मरीज मिलने के कारण बाजार के दुकानदार यह पता लगाने में नाकाम है की प्रशासन पहले मरीज मिलने के दिन से 21 दिन बाजार बंद रखेंगे या फिर हर बार जो नया मरीज मिलता है उस मरीज कि मिलने की तारीख से अगले 21 दिन तक पुनः बाजार दुकान बंद रखनी होगी। अब शनिवार को खागा बाजार में एक अधेड़ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया इस मरीज के मिलने के बाद कस्बे के लोग हैरान परेशान है कि क्या खागा कस्बा कोरोना मरीज का गढ बन जाएगा अगर कस्बा कोरोनावायरस का गढ़ बन गया तो व्यापार पूरी तरह चौपट रहेगा ऐसे हालात में लोगों को रोजी रोटी के लाले पड़ जाएंगे। फिलहाल हॉटस्पॉट इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करवाने में पुलिस और प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है दिन रात पुलिस कड़ी चौकसी करते हुए बेवजह घूमने वाले लोगों का शिकंजा कसते हुए उन्हें नियम कायदों का पाठ पढ़ा रही है इसके अलावा हॉटस्पॉट से सटे मुहल्ले की पब्लिक द्वारा सील रास्तो को बार-बार खोलकर आने जाने की लापरवाही बरतने को लेकर भी पुलिस को काफी मशक्कत उठानी पड़ रही है शनिवार को नया कोरोना मरीज मिलने के उपरांत उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रकाश पांडेय तथा शिवचंद्र शुक्ला टीम के साथ हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण कर लोगों मास्क पहनने वह सोशल डिस्टेंसिंग के लिए चेतावनी दी तथा चोरी छुपे दुकान खोलने का प्रयास करने वालों को फटकार लगाई।


टिप्पणियाँ