रवि मौर्य
अयोध्या कोरोना बीमारी नहीं, महामारी है। प्रदेश व देश में इसके संक्रमण में लगातार वृद्धि हो रही है। ऐसे में हम सभी को स्वयं को बचाने के साथ अपने परिवार के सदस्यों को भी बचाना है। बुद्धिमानी इसी में है कि इस वायरस से स्वयं को बचाते हुए अपने परिवार, अपने समाज और अपने लोगों को बचाए रखें। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी घर से बाहर निकलते समय मास्क अवश्य पहने और दो गज की दूरी बनाए रखें। यदि यह दो मूल मंत्र हम अपने अंदर उतार लेते हैं तो निश्चित रूप से हम कह सकते हैं कि संक्रमण से 90 प्रतिशत की बचत हो सकती है और स्वयं को बचा सकते हैं।
इसमें एक मंत्र और जोड़ दें-यदि हम थोड़े थोड़े देर में अपने हाथों को सैनिटाइजर, साबुन पानी से धोते रहें और भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाने से बचें, तो हम यह निश्चित रूप से कह सकते हैं, कि हमें संक्रमण का कोई खतरा नहीं होगा। उक्त बातें जिला मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने कहते हुए सभी से अपील की है कि अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों को बहुत ही आवश्यक होने पर घर से बाहर ले जाए। जब आप बाहर निकले या आपके परिवार का कोई अन्य सदस्य घर से बाहर निकले तो सावधानी और बचाव के वह सभी उपाय अपनाएं जिन्हें विश्व स्वास्थ संगठन, स्वास्थ्य विभाग, भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार, एवं जिला प्रशासन ने बताए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद अयोध्या पूर्ण रूप से सुरक्षित है। कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी तरह से कंट्रोल में है, एवं नियंत्रण में है, फिर भी हम सभी को एक साथ मिलकर कोरोना वायरस के संक्रमण से जनपद को मुक्त कराना है। यह प्रयास तब तक जारी रहना चाहिए जब तक संपूर्ण देश की सीमा से कोरोना वायरस पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हो जाता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें