कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को तत्काल रिहा करने की मांग...

संजय मौर्य 


 कानपुर |  उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कोऑर्डिनेटर अमनदीप सिंह गम्भीर पार्षद के संयोजकत्व एवं कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता में मोतीझील स्थित कारगिल गेट पर मौन धरना देकर मुख्यमंत्री से प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम को तत्काल रिहा करने की मांग की गई।


सोशल डिस्टेंसिंग के तहत दिये गये इस धरने में कॉंग्रेस के अल्पसंख्यक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में तिरंगे झंडे और स्लोगन लिखी तख्तियां लिये हुए थे। धरना समाप्ति के बाद अध्यक्ष श्री अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ सत्ता के अहंकार में लोकतांत्रिक मर्यादाओं को पूरी तरह भूल चुके हैं और वह अपने विरोध में उठने वाली हर आवाज को कुचल देना चाहते हैं। अग्निहोत्री ने शाहनवाज आलम की गिरफ्तारी को गैर कानूनी बताते हुए कहा कि आलम का अपराध सिर्फ इतना है कि वह पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोत्तरी के विरोध में शांति पूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे थे।        वहीं, कार्यक्रम संयोजक स0 अमन दीप सिंह गम्भीर पार्षद ने कहा कि सरकार अच्छी तरह जान ले कि प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन की गिरफ्तारी पर कॉंग्रेस और अल्पसंख्यक वर्ग चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि आज का धरना सरकार को दिया गया एक संदेश और इस बात का संकेत है कि अगर श्री आलम को तत्काल रिहा नहीं किया तो कड़ा आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा। इस अवसर पर इकबाल अहमद, अशोक धानविक, इखलाक अहमद डेविड, राजकुमार शुक्ला, जफर शाकिर मुन्ना, रंजीत सलूजा, राजू भाटिया, समीर द्विवेदी, दिलजीत अहूजा, ऋषभ सोनकर, एजाज राशिद, संदीप चैधरी आदि उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ