खेत में मिला अज्ञात नवजात शिशु जिसको राखे साइयां मार सके ना कोय...

रवि मौर्य 


अयोध्या | अमानीगंज विकासखंड अंतर्गत खण्डासा बाजार में स्थित सुरेश खाद भंडार के पीछे स्थित धान के खेत में दिनेश कुमार खाद डाल रहे थे उसी खेत से ही नवजात शिशु की रोने की आवाज आई आवाज सुनते ही दिनेश कुमार ने खाद डालना बंद करके खेत में देखना शुरू किया तो खेत में ही नवजात शिशु झोले में पड़ा मिला नवजात शिशु को देखते ही दिनेश कुमार ने ग्रामीणों को सूचना देते हुए


पूरे मामले की जानकारी पुलिस चौकी खंडासा को दी। सूचना पर पहुंचे खण्डासा चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने झोले से नवजात शिशु को ग्रामीणों के समाने बाहर निकलवाया तथा नवजात शिशु को चौकी प्रभारी ने दूध मंगवा कर भी पिलाया है। चौकी प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि लोक लाज के भय से किसी ने नवजात शिशु बच्ची को धान की खेत में फेंक दिया होगा फिलहाल नवजात शिशु को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खंडासा के सुपुर्द मेरे द्वारा कर दिया गया है।


टिप्पणियाँ