जहरीला कीड़ा काटने से महिला की मौत....

बछराज सिंह मौर्य 


फतेहपुर | हथगाम थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केशवपुर मेंलहैया मे बीती रात महिला को सोते वक्त जहरीला कीड़ा काटने से मौत हो गई सविता देवी रात में गहरी नींद में सो रहीथी उसी वक्त किसे जहरीले कीड़े ने काट लिया पारिवारिक लोगों को कीड़ा काटने की जानकारी प्राप्त हुई तब उन्होंने उसे झाड़-फूंक कराने हेतु क्षेत्र के ठाकुर पुर गांव व बेला गांव ले गए इसके पश्चात वह लोग सदर अस्पताल फतेहपुर ले गए वहां पर डॉक्टरों ने महिला को देखते हुए मृत घोषित कर दिया


तथा पोस्टमार्टम हेतु भेजने के लिए कहा परिवारिक जन सदर अस्पताल से हथगांव समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए यहां पर भी डॉक्टरों ने देखकर उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस को खबर लगते ही वहां पर मैं फोर्स के साथ इंस्पेक्टर आदित्य सिंह समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए इसके पश्चात पुलिस ने मृतक महिला सविता देवी उम्र 25 वर्ष पत्नी उमेश कुमार पासवान निवासी ग्राम केशवपुर मेलहैया को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया, सविता देवी का पति इस समय दुबई मे है|


टिप्पणियाँ