ISC बोर्ड परीक्षाओं में बेटियों का जलवा...

मनोज मौर्या 


लखनऊ :- हर बार की तरह इस साल भी यु पी बोर्ड से लेकर ISC बोर्ड तक परीक्षाओं में शहर की बेटियों का जलवा कायम रहा | सिटी मोंटेसरी स्कूल कानपूर रोड शाखा की


उन्नत्ति सिंह ने ISC बोर्ड की परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक ला कर जहाँ स्कूल का नाम रोशन किया


वही शहर का नाम भी उज्जवल किया | होमगॉर्ड निदेशालय में DIG पद पर तैनात उन्नति के पिता


विवेक कुमार सिंह


ख़ुशी से फूले नहीं समां रहे | वही उन्नति की माँ एक ग्रहणी है जो भगवान से बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना कर रही है | उन्नति की बड़ी बहन भी बैंगलोर से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही है | उन्नति ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया | और आगे चलकर देश की तरक्की में योगदान देने की इच्छा जताई |


टिप्पणियाँ