हत्या व साक्ष्य मिटाने के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार...

रवि मौर्य 


अयोध्या | कोतवाली रूदौली की पुलिस ने हत्या व साक्ष्य मिटाने के आरोप में एक युवक को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया है। कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि अमरेन्द्र कुमार रावत उर्फ अरविन्द कुमार पुत्र मोहनलाल नि0 ग्राम मुश्काबाद थाना रुदौली ग्राम खोजकला मजरे हलीमनगर निवासिनी गुड़िया पुत्री साहबदीन उम्र 14 वर्ष की 25 जून की शाम 08.00 बजे उसी के दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दिया था तथा साक्ष्य को मिटाने की नियत से शव को छप्पर की बड़ेरी से लटका दिया।बताया कि विवेचना से ज्ञात हुआ कि 19 जून की रात्रि में अभियुक्त मृतका गुड़िया के घर आया था तथा गुड़िया की बड़ी बहन सुमिरता के साथ बद्तमीजी किया था जिसका विरोध मृतका गुड़िया व उसकी बहन सुमिरता ने किया था तथा गुड़िया ने कहा था


इस बात की शिकायत अभियुक्त के घर वालों से करेंगे।इसी बात से क्षुब्ध होकर अभियुक्त उपरोक्त ने गुड़िया की हत्या कर दी थी।मृतका के पिता की तहरीर पर सोमवार को आरोपी के विरुद्ध मु0 दर्ज किया गया था।कोतवाल ने बताया कि अभियुक्त अमरेन्द्र कुमार रावत उर्फ अरविन्द कुमार उपरोक्त को हत्या कर साक्ष्य छुपाने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है तथा अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।पुलिस की टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली,का0 अमित सिंह यादव व दिलीप कुमार भी शामिल रहे।


टिप्पणियाँ