बच्छराज सिंह मौर्य
पैतालीस दिनों में आवास न बने तो होगी कार्रवाई
फतेहपुर | हथगाम खंड विकास अधिकारी ऐश्वर्य यादव के संयोजन में आयोजित एक सादे समारोह में प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी सिंह ने चालीस से अधिक प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।इस मौके पर उन्होंने कहा कि हर गरीब को छत देना केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार का संकल्प है
जिसे हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री पूरा कर रहे हैं।सभी लाभार्थी पैंतालीस दिनों के भीतर हर हाल में आवास का निर्माण करा लें अन्यथा प्राथमिकी भी दर्ज की जा सकती है वसूली के साथ-साथ। श्री सिंह ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के चालीस से अधिक लाभार्थियों को आवास के प्रमाण पत्र वितरित किए।इसके पहले उन्होंने ब्लॉक मुख्यालय के निर्माणाधीन कक्षों का भी निरीक्षण किया और कार्यालय के सामने टूटे-फूटे जर्जर कमरों को हटाकर उस स्थान का सदुपयोग करने के निर्देश दिए।यह जर्जर कमरे कभी पशु विभाग के काम आते थे जो इस समय निष्क्रिय अवस्था में पड़े हैं। राज्यमंत्री ने कहा आवास के लाभार्थियों का पैसा सीधे उनके खाते में आता है।बीच में अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी तरह की वसूली करता है तो उन्हें सूचित किया जाए।सही पाए जाने पर ऐसे लोगों को कड़ा दंड दिलाया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का संकल्प है कि हर गरीब को छत मिले और और धनराशि सीधे लाभार्थियों को मिले।राज्यमंत्री ने करमोन ग्राम पंचायत का उदाहरण देते हुए कहा कि लाभार्थी घर से थोड़ी धनराशि लगाकर सुंदर मकान बनवा सकते हैं।समय सीमा पर आवास बनवाने वालों को सरकार की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा।संक्षिप्त वार्ता में श्री सिंह ने कहा कि चायमालपुर में पंचायत घर के लिए अठारह लाख दिए जा चुके हैं।कोई ऐसा गांव नहीं होगा जिसे पक्की सड़कों से न जोड़ा जा सके।इस समय ऐसी सड़कों का बड़ी संख्या में निर्माण किया जा रहा है। इस अवसर पर, खंड विकास अधिकारी ऐश्वर्य यादव, प्रभारी निरीक्षक आदित्य कुमार सिंह,एडीओ पंचायत संजय श्रीवास्तव,छोटेलाल, रत्नेश साहू के अलावा नामित सभासद एवं विचारक अनिल कुमार शुक्ला, मंडल अध्यक्ष राजन जायसवाल,महामंत्री विजय बाजपेई,नामित सभासद महेश कुमार साहू मुन्ना,शरीफ सेठ,विनीत तिवारी,मुन्नू सिंह प्रधान,गणेशी लाल साहू,लक्ष्मी साहू,नीरज साहू,छविलाल राजपूत,चंदन चौधरी,सुरेंद्र मौर्य,प्रधान सुरेंद्र कोरी,कमल सिंह प्रधान,अमर सिंह बबलू सिंह आलीमऊ,राजन यादव,प्रधान गुरु निषाद,आसाराम पासवान, विकास सिंह सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें