एसएसपी डॉ प्रितिन्दर सिंह पहुंचे संजीत के घर..

संजय मौर्य 


कानपुर-जिले के नये एसएसपी/डीआईजी बनाये गए डॉ प्रितिन्दर सिंह रात 8 बजे संजीत के घर पहुंचे इस दौरान उन्होंने परिवार के सभी सदस्यों बहन रुचि, पिता चमनसिंह और माता कुसुम से अकेले में बात की। 15 मिनट तक एसएसपी ने किसी को भी करीब आने नहीं दिया


यहां तक मीडिया के कैमरे में दूर से चमकते रहे एसएसपी ने परिवार से अभी तक का पूरा घटना क्रम पूछा पिता और बहन ने नए एसएसपी से संजीत का शव ढूँढकर लाने की डिमांड की है साथ ही दोषियों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है बहन रुचि ने कहा कि नहर बन्द हो सकती है, हड्डिया लाओ, हमारा भाई लेकर आओ उसके हत्यारों को फांसी देने की मांग की रुचि ने कहा जब शव मिलेगा उसी दिन अपने भैया का शांतिपाठ करेंगे_


टिप्पणियाँ