R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
रवि मौर्य
अयोध्या। एनएच 28 पर फैज़ाबाद की ओर से लखनऊ जा रही एंबुलेंस का संतुलन बिगड़ा।सुबह मंडी के लिये निकले चार साइकिल सवार एंबुलेंस की चपेट में आए।एक की मौके पर हुई मौत।
हादसे में एंबुलेंस चालक और सहायक, 3 साइकिल सवार कुल 5 लोग हुए घायल।एंबुलेंस चालक की हालत गंभीर। सीएससी रुदौली से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय के लिए किया गया रेफर।तेज रफ्तार से एंबुलेंस ट्रक में भी जाकर भिड़ी।रुदौली क्षेत्र के भेलसर हाईवे पर हुआ हादसा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें