डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या पहुंचे, भूमि पूजन की तैयारी का लिया जायजा..

रवि मौर्य 


अयोध्या । रामनगरी में 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या पहुंचे। राम जन्मभूमि परिसर में जाकर राम मंदिर निर्माण की आधारशिला भूमि पूजन की तैयारी का जायजा लिया।


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य



सड़क मार्ग से आज अयोध्या पहुंच कर हनुमानगढ़ी में हनुमान लला का आशीर्वाद लिया। उसके बाद राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे जहां पर राम लला का आशीर्वाद लेने के बाद राम मंदिर निर्माण की आधारशिला भूमि पूजन कार्यक्रम स्थल गर्भ गृह में राम मंदिर की तैयारियों को लेकर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के साथ जायजा लिया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से मुलाकात करने मणिराम दास स्वामी पहुंचे । यहां महंत गोपाल दास जी से पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर चर्चा किया। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास से वार्ता करने के बाद कहा की 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों राम जन्मभूमि रामलला के मंदिर का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होगा। उसकी समीक्षा करने के लिए वह अयोध्या आए हुए हैं। वही 5 अगस्त के कार्यक्रम में कौन-कौन अतिथि शामिल हो रहे हैं। इस सवाल पर उन्होंने कहा कि भूमि पूजन में कौन शामिल होगा यह सरकार का विषय नहीं है ट्रस्ट तय करेगा और ट्रस्ट ही इसका जवाब देगा। ट्रस्ट जिनको बुलाएगा वही लोग भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने आप को राम भक्त बताते हुए बोले की राम राम भक्त होने के नाते उनका मन खुशी से झूम रहा है लेकिन वह उसको बाहर नहीं दिखा सकते हैं । 500 साल की लड़ाई को सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राम मंदिर को सिद्ध कर दिया अब शुभ घड़ी आ गई है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर के ऊपर सवाल खड़े करने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि विरोधी सवाल करते थे कि राम लला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। अब उनको तारीख मालूम पड़ गई है अब भविष्य में वह राम मंदिर को लेकर सवाल नहीं करेंगे। वहीं राहुल गांधी के ऊपर भी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने तंज कसा , उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी के दोस्त ने वर्तमान में हाई कोर्ट के माध्यम से बाधा डालने का प्रयास किया था। लेकिन अदालत का संदेश साफ है जो कार्यक्रम होना है वह ट्रस्ट के द्वारा ही राम मंदिर निर्माण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्य गोपालदास से मुलाकात करने के बाद कारसेवक पुरम भी गए वहां विहिप के नेताओं से मुलाकात करने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे। जहां पर अधिकारियों के साथ अयोध्या के विकास और 5 अगस्त पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक भी किया ।


टिप्पणियाँ