R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
वशिष्ट मौर्य
देवरिया कोटवा प्रिंस मैरेज हॉलमे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तरकुलवा ब्लाक के सभी प्रधान ग्राम पंचायत सचिव एवम स्वास्थ विभाग के लोगो ने संचारी रोग के बारे में बताया देवरिया में संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु कार्याशाला आयोजित अभियान की सफलता हेतु सभी के सहयोग की अपील देवरिया में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफलता के लिये आहूत ग्राम प्रधानो एवं पंचायत सचिवों की कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा है
कि कोविड-19 महामारी के नियंत्रण में आप सभी ने बहुत मेहनत की है तथा सभी के सहयोग से जनपद में रिकवरी रेट प्रदेश के अन्य जनपदों से 15-20 प्रतिशत अधिक है। उन्होने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण में अपना सक्रिय योगदान दें गांवो में जागरुकता लाये, साफ-सफाई सुनिश्चित करायें तथा वृक्षारोपण अभियान को भी सफल बनायें। जिलाधिकारी श्री किशोर ने कहा कि ए.डी.ओ. पंचायत परिषदीय विद्यालयों की साफ-सफाई व सेनेटाईज्ड का कार्य सफाईकर्मियों के द्वारा कल से अनिवार्य रुप से सुनिश्चित करो। उन्होने कहा कि विकास कार्यो की पुस्तिका सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम पंचायतो का बनाये, अभिलेखो का रख-रखाव बेहतर तरीके से करे। कम्यूनिटी शौचालय का निमाणर््ा सुनिश्चित करायें एवं राज्य वित्त आयोग के उपलब्ध धनराशियों से पल्स आक्सीमीटर व इन्फ्ररारेड थर्मामीटर क्रय कर उसे आशा कार्यकत्रियों को उपलब्ध कराये उन्होने संचारी रोग अभियान को सफल बनाने में सभी के सहयोग की अपील की। मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन में कहा कि शौचालय निर्माण के लिये उपलब्ध पैसो से शौचालय बनवाये एवं उसका उपयोग करने हेतु सभी को जागरुक करें। पेंशनपरक एवं अन्य योजनाओं में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी लम्बित प्रकरण न रहे तथा कोई पात्र योजनाओं से वंचित न रहें। उन्होंने ग्राम प्रधानों से कहा कि अपने गांव में कराए गए कार्यों की डिजिटल डायरी बनवाएं तथा कार्यो की आडिट अवश्य ही करायें। संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरु होगी जो 31 जुलाई तक चलेगी। इस महत्वपूर्ण अभियान में ग्राम प्रधान व पंचायत सेक्रेटरी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाएं। लोगों को जागरूक करें तथा इसके सफलतापूर्वक संपादन में अपनी महत्ति भूमिका निभाएं जिससे कि वेक्टर जनित बीमारियां न फैले तथा जनपद का हर बच्चा स्वस्थ रहे। उन्होने कहा कि यह जनपद टीकाकरण कार्य में प्रदेश में अग्रणी है, यह सभी सफलतायें सभी के सहयोग से प्राप्त हुई है। इस अभियान को सफल बनाने में उसी तत्परता की जरुरत है। उन्होंने कहा कि गांवों में जागरुकता के लिये मुनादी कराये एवं प्रत्येक सप्ताह ब्लीचिंग पाउडर, फागिंग अवश्य कराए। झाड़ियों आदि की सफाई सुनिश्चित कराएं तथा जहां जल भराव हो वहां एंटी लार्वा ब्लीचिंग पाउडर अवश्य डालें। उन्होने यह भी बताया कि 16 जुलाई से 30 जुलाई तक आशा कार्यकर्ती सभी घरों तक दस्तक अभियान के तहत जायेगी और इससे लोगो को जागरुक करेंगी। जिसमे संचारी रोग से बचने के लिए सुअर वाडो को आबादियों से दूर रखने तथा पशुपालन हेतु विभाग की संचालित योजनाओं से अवगत कराया। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी पी.के. गुप्ता द्वारा यह बताया गया कि 5 जुलाई से बृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा, इसमें सभी लोग अपनी भागीदारी निभाएं। नर्सरी में पौधों की पर्याप्त उपलब्धता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें