रवि मौर्य
बैठक में प्रमुख रूप से श्रीराम मन्दिर निर्माण के भूमिपूजन के कार्यक्रम को किस प्रकार कोरोना से लड़ाई लड़ते हुए दिव्य व भव्य बनाया जाए इसपर व्यापक चर्चा हुई, सभी संगठनों ने भी अपने अपने विचार इस विषय पर रखे ।
अयोध्या विधायक वेद गुप्ता ने सभी से यह अनुरोध किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कर-कमलों द्वारा श्रीराम जन्मभूमि का भूमिपूजन हम सभी के लिए ऐतिहासिक पर्व है । जिस प्रकार दीपोत्सव 2019 में अयोध्यावासियों ने सिर्फ राम की पैड़ी तक ना सीमित रखकर शहर के हर चौराहे, हर गली व हर घर को सजा कर दिव्य व भव्य बनाया था, उससे भी ज्यादा दिव्य व भव्य रूप से हम सभी को यह पल उत्सव के रूप में मनाना है । दीप जलाने है, रंगोली सजानी है, प्रभु राम के भजन करने है, प्रमुख स्थानों पर रामायण का पाठ करना है, जिससे यह पल सदैव के अविस्मरणीय व ऐतिहासिक बन सके । जिलाधिकारी अनुज कुमार झा सभी से अपील की कि इस ऐतिहासिक पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाये, साफ-सफाई व सजावट का भी विशेष ध्यान रखे, अपने घरों के साथ साथ दुकानों, गेटों, आस-पास के सार्वजनिक स्थलों, चौराहों आदि पर भी बेहतर सजावट करें झालर लगाएं व दीपक जलाएं। उन्होंने इस दौरान सभी से विशेष रूप से अपील की कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के सभी उपायों का पालन करते हुए ही सभी कार्यक्रम करें। आम जनता के साथ-साथ पुलिस के अधिकारी कर्मचारी स्टूडेंट अनिवार्य रूप से माफ लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही अपने अपने कार्यों को संपन्न करें। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे संक्रमण फैलने का खतरा हो। कोविड-19 से बचने में मास्क सर्वाधिक उपयोगी है अतः सभी अफसरों पर पर्याप्त संख्या में मास्क उपलब्ध रखें लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु अधिक से अधिक जागरूक करें 1 अगस्त से जागरूकता हेतु विशेष अभियान भी प्रशासन की तरफ से भी चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 4 अगस्त की शाम को सभी लोग अधिक से अधिक दिए जलाएं तथा लाइटिंग व प्रकाश करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन की तरफ से भी हर संभव मदद आप सभी को उपलब्ध कराई जाएगी । जिलाधिकारी अनुज झा ने कहा की इस ऐतिहासिक पर्व में अयोध्या को लाइटों व दीपों के माध्यम से अयोध्या को जगमगाना है बैठक में व्यापार मण्डल के चन्द्र प्रकाश गुप्ता, मारवाड़ी समाज के सजन अग्रवाल, श्रीनिवास अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, अंकित गोयंका, आनंद अग्रहरि आदि लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें