अधिकारियों ने खागा कस्बे में लॉकडाउन का किया निरीक्षण...

बछराज सिंह मौर्य 


उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह ने क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र एवं प्राभारी निरीक्षक आर.के.सिंह के साथ सम्पूर्ण नगर में किया पैदल गस्त!*


खागा(फतेहपुर),जिलाधिकारी फतेहपुर संजीव सिंह द्वारा जिले में बढ़ रहे कोरोना की रफ्तार पर पर ब्रेक लगाने के उद्देश्य से जिले में किए गए चार दिवसीय लॉकडाउन का को सफल बनाने के उद्देश्य से व लोगों को लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराए जाने को लेकर आज खागा कस्बे में उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी द्वारा भारी पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च किया गया


इस दौरान अधिकारियों के द्वारा बिना मास्क के घर से बाहर निकलने व मोटरसाइकिल चालकों द्वारा दो या दो से अधिक सवारी बैठाए जाने पर उनलोगों का मौके पर ही चलान किया,साथ ही उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह एवं क्षेत्राधिकारी अंशुमान मिश्र द्वारा इस दौरान गरीब,बुजुर्ग व असाहय व्यक्तियों को मास्क भी वितरित किए गए,साथ ही लोगों से यह भी अपील की गई कि बिना काम के बेवजह घर से बिल्कुल भी बाहर ना निकलें,सबलोग जागरूक होकर कोरोना से जारी जंग में प्रशासन का सहयोग कर नगर एवं जिले को कोरोना से मुक्त करने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें,उन्होंने यह भी कहा कि कल से लॉकडाउन का और भी कड़ाई से पालन करवाया जाएगा,मोटरसाइकिल पर सिर्फ एक व्यक्ति(चालक बस) की अनुमति होगी,दो व्यक्ति एक साथ नहीं बैठ सकते हैं, अगर कोई बीमार व्यक्ति पीछे बैठा है तो उसको छूट दी जाएगी,लेकिन बिना मास्क के घर से बाहर निकलने व भीड़ लगाए व झुंड में एकत्रित लोगों के खिलाफ मौके पर ही तुरंत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


टिप्पणियाँ