संजय मौर्य
कानपुर | यंग लायर्स एसोसिएशन की एक बैठक पनकी हनुमान मंदिर ट्रस्ट को लेकर कानपुर कचहरी में संपन्न हुई। जिसमें कोरोना को देखते हुए सरकार की गाइडलाइन का पूर्णतः पालन किया गया।बैठक में महामंत्री रतन अग्रवाल एड ने कहा कि मंदिर एक आस्था का केंद्र है जहाँ सभी हिन्दूजातियों, सम्प्रदायों का आना जाना लगा रहता है।जिस तरह से वहां पर एक ट्रस्ट का गठन तथाकथित संत द्वारा किया गया वह पूर्णतः अवैधानिक है क्योंकि पंचमुखी हनुमान मंदिर में पूर्व से ही दो संतों को लेकर आपसी विवाद चल रहा है
तथा उत्तराधिकार को लेकर लोग आमने सामने आ चुके हैं तो इस प्रकार से आपस में गुप्त रूप से बैठक कर अपने ही लोगों का एक ट्रस्ट का निर्माण किया जाना प्रश्नचिह्न लगाता है जो कि सामाजिक व कानूनन दोनों रूप से अवैधानिक है।अगर शीघ्र ही शासन द्वारा इस पर कोई हस्तक्षेप न किया गया तो कोई बड़ी वारदात हो सकती है जिसका खामियाजा हिन्दू समाज के लोगों व मंदिर के भक्त गणों को उठाना पड़ सकता है।जब तक मंदिर का आपसी विवाद चल रहा है तब तक किसी ट्रस्ट का गठन किया जाना, ट्रस्टियों के नाम तय किया जाना पूर्णतया अवैधानिक है। उल्लेखनीय है कि मा.उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित एक नजीर में भी कहा गया है कि जहां इस प्रकार का विवाद हो वहाँ शासन स्तर पर रिसीवर नियुक्त किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में यंंग लायर्स एसोसिएशन मांग करता है कि मंदिर में प्रशासन द्वारा एक रिसीवर की नियुक्ति की जाय तथा उक्त तथाकथित लोगों द्वारा बनाए गए अवैध ट्रस्ट को भंग किया जाय।इस तथाकथित ट्रस्ट के बनने से मंदिर के भक्तगण एवं अधिवक्ताओं में काफी रोष है और इस अवैध ट्रस्ट का घोर विरोध एसोसिएशन करता है।इसी परिप्रेक्ष्य में एक ट्वीट मुख्य मंत्री उ प्र ,आयुक्त कानपुर मण्डल व जिला अधिकारी को भेजा गया। बैठक में महामंत्री रतन अग्रवाल के अतिरिक्त महेंद्र सिंह कछवाह, राजेश चतुर्वेदी, सुनील राठौर, मीनाक्षी दीक्षित , राजेश यादव, प्रेम शंकर मिश्र, दीपा जायसवाल, आराधना वर्मा , पिन्टू ठाकुर, पंकज गुप्ता, पूती चंदेल, पवन श्रीवास्तव, दीपू मिश्रा, आन्नद जायसवाल, अंजली श्रीवास्तव(गुलाबी गैंग),सुमन जायसवालआदि भारी संख्या में अधिवक्तागण व अन्य समाजसेवी संगठनों के लोग मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें