उमेश प्रसाद मौर्य
चहनियां।बलुआ थाना परिसर में शुक्रवार को विश्च पार्यवरण दिवस पर प्रभारी थानाध्यक्ष शिवशंकर सिंह, वन क्षेत्राधिकारी खलीक अहमद के साथ समाजसेविका डा० सरिता मौर्या ने बलुआ थाना परिसर में फलदार व छायादार पौधे नीम,आम, निबु, सर्जन के 21 पौधो का पौधरोपण व वितरण किया गया।
वहीं गोष्ठी के माध्यम से समाजसेविका डा० सरिता मौर्या ने लोगों को वृक्ष लगाने साफ सफाई करने व कोरोना वायरस की महामारी से बचने के लिए अपील की गयी। डा० मौर्या ने कहा आज सम्पूर्ण भारत विश्व पर्यावरण मना रहा है। हमें अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर संकल्प लेना चाहिए कि हम वातावरण को अधिक से अधिक स्वच्छ रखने का प्रयास करे व साफ सफाई पर ध्यान दे।
वहीं वन क्षेत्राधिकारी खलीक अहमद ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से बचाव के लिए लाक डाउन के दौरान जरूरी काम के लिए बाहर निकले व एक दुसरे से दुरी बनाकर करे। सेनेटाइजर मास्क का प्रयोग करे। और अधिक से अधिक वृक्ष लगाये । इस मौके पर दुर्गेश पाण्डेय एस आई सभाजीत सिंह,वन दरोगा अंगद यादव,संजु कुमार भारती,उमेश यादव, अरविंद गिरी, राकेश सिंह, मनीष सिंह,त्रिभुवन मौर्य सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें