R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर-कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी के समय फ्रंटलाइन कोरोना फाइटर्स जिनकी 24 घण्टे लगातार कोरोना मरीजों की सेवा करने के ही कारण तेजी से कोविड पॉजीटिव मरीज ठीक हो रहे है उनकी सुरक्षा के लिए लगातार विभिन्न संगठनों द्वारा फ्रंटलाइन कोरोना फाइटर्स के लिए मास्क, पी०पी०ई० किट आदि लगातार जिला प्रशासन को दान दिया जा रहा है
इसी क्रम में आज उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड, जो कानपुर उत्तर प्रदेश सरकार का एक पूर्ण स्वामित्वाधीन उपक्रम है निगम के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से प्राप्त लाभांश से कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत आज राम यज्ञ मिश्र, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड कानपुर द्वारा 3,500 पीस मास्क,475 नग फेसशील्ड एवं 200 पीस विशेष पी०पी०ई० किट जिलाधिकारी डॉ० ब्रह्मदेव राम तिवारी को उपलब्ध कराई इस अवसर पर प्रभात बाजपेई विभागीय प्रबंधक, एस०के० राय अधिशासी अभियंता, एस०ए० अब्बास विभागीय प्रबंधक आदि उपस्थित रहे_
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें