उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता के अध्यक्षता में पत्रकारों की हुई बैठक..

रवि मौर्य 


अयोध्या उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन की सदर इकाई की बैठक रविवार दोपहर गोसाईगंज में पत्रकार नानक सिंह के आवास पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। श्री गुप्ता ने अपने अभिभाषण में पत्रकारों पर सरकार द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न की घोर निंदा की। साथ ही संगठन में उन पदाधिकारियों का जो कि निष्क्रिय हैं उनको नसीहत दिया कि वह अपने अंदर जागरूकता लाएं।


उन्होंने संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव मदद करने की भी बात कही। श्री गुप्ता ने कहा कि हमारा संगठन पत्रकारों के किसी भी समस्या के निदान में सक्षम है।वही पत्रकारों को जागरूक और एकजुट होने का आह्वान भी किया।उन्होंने पत्रकारों को निर्भीक निडर और साफ-सुथरी पत्रकारिता करने की भी नसीहत दी। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता के आवाहन पर पत्रकारों द्वारा संगठन को मजबूती करने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान पत्रकार नानक सिंह के आवास पर पत्रकारों के लिए एक भोज का कार्यक्रम भी किया गया था जिसमे उपजा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता,सूर्यनारायण विश्वकर्मा, सुनील कुमार यादव,राजेश तिवारी, मनोज दुबे, राजेश अंगियार,नानक सिंह, दिनेश यादव, सहित अन्य पत्रकार मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ