टूटे हुए पोल पर लकड़ी और डण्डा बाँधकर 11000 वोल्टेज की सप्लाई..

राधेश्याम प्रसाद 


जनपद देवरिया,ब्लॉक तरकुलवा के ग्राम सभा महुअवा,महुआरी,महुवापटन व पहाड़पुरआदि गांवों में जर्जर पोल और तार के वजह से 3 दिनो से 11000 वोल्टेज का तार टूटकर गिर जाने से लाइट नही मिल पा रही है। जर्जर पोल और तार के वजह से आए दिन परेशानी होती रहती है। 


कई बार इसके वजह से आग भी लग चुका है। और वहां मौजूद खेत के किसान महेंद्र, विजय, दुर्गेश, भीमल ,पारश आदि लोगो का कहना है कि तार काफी नीचे लटकने के वजह से ट्रैक्टर से खेत की जुताई व सिंचाई में आए दिन दिक्कतें होती रहती है। सत्यम अंकित राव जी का कहना है कि बसंतपुर से महुअवा की दूरी एकदम सटी हुई है।और अभी जो 11000 वोल्टेज की सप्लाई मिल रही है,उसकी दूरी इसकी अपेक्षा दश गुनी अधिक है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर बसंतपुर से 11000 वोल्टेज महुअवा,पहाड़पुर और महुआरी को मिले तो इसमें विभाग को तार की बचत भी होगी और आए दिन हो रहे दिक्कतों का भी समाधान हो सकता है। इस समस्या पर वहां के क्षेत्रीय लोग सत्यम अंकित राव, धीरज बाबू,सोनू सिंह (उमेश), गौतम बाबू, शमशाद अंसारी, अमन गुप्ता, मोहित प्रजापति, अच्छेलाल कु0 प्रमोद बीरू इत्यादि लोगों ने विद्युत विभाग लापरवाही पर आक्रोश जाहिर किया



टिप्पणियाँ