R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
संजय मौर्य
कानपुर थाना जी आर पी कानपुर द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों 1-आदर्श परिहार पुत्र राजू परिहार नि० सेरुवा थाना गजनेर जि० कानपुर देहात 2-सूरज धानुक पुत्र स्व० राजेन्द्र प्रसाद नि० घंटाघर ,थाना हसबंश मोहाल जि० कानपुर नगर 3-जयवीर पुत्र जिले सिंह नि० बहाली आनन्दपुर जि० रोहतक हरियाणा को जयपुरिया क्रासिग के पास से समय 2.30 बजे गिरफ्तार करके
उनके कब्जे से मु० अ० सं० 560/19 धारा 380/411 भादवि ,मु० अ० सं० 150/20 धारा 380/411 भादवि ,मु० अ० सं० 151/20 धारा 21/22 एन डी पी एस एक्ट ,मु० अ० सं० 152/20 धारा 21/22 एन डी पी एस एक्ट से संबधित एक अदद मोबाइल रियलमी ,1200/-रुपये नगद तथा 230 ग्राम नशीला पाउडर बरामद कर जेल भेजा गया ।अभियुक्त आदर्श के विरुद्ध थाना जी आर पी चन्दौसी मे दो मुकदमें पंजीकृत हैं ,तथा अभियुक्त सूरज धानुक के विरुद्ध थाना स्थानीय पर कुल 5 मुकदमें पूर्व के पंजीकृत है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें