तस्वीरो ने खोली नगर निगम दावों की पोल...

प्रित पाल सिंह  


लखनऊ:- नगर निगम के जोन 7 के अंतर्गत आने वाले इंदिरा नगर सेक्टर -11 के वार्ड इस्माइल गंज के प्रथम व् द्वितीय मोहल्ले के समस्त निवासियों ने बरसात शुरू होने से पहले ही नगर निगम की तयारी की पोल खोलते हुए एक प्रार्थना पत्र भेजा है जिसमे ये मांग की गयी है की शंकर पूरी कॉलोनी और अवध विहार हरिहर नगर के बीच की कच्ची नहर जो की पिछले 10 सालों से बंद पड़ी है


उसकी सफाई के साथ साथ कोरोना महामारी को देखते हुए यहाँ पर जो गंदगी फैली है जिसमे सड़कों पर भरा पानी, भैंसो का तबेला, सीवर का पानी , गोबर आदि बीमारी का घर बने हुए हैं |


और यहाँ के लोग इस गंदगी में रहने को मजबूर हैं | उससे जल्द निजाद दिलाने की अपील की है भाजपा सरकार आने के बाद स्मार्ट सिटी के मुंगेरी लाल के हसीन सपनों को आँखों मे बसाये नगर के निवासी आज भी सरकार को उनके किये वादों को याद दिलाते हुए शहर की सड़कों के गढ्डे और बरसात से पहले ही पानी के जमावड़े की तस्वीरो को दिखाकर सरकार की आँखे खोलने की कोशिश कर रहे हैं|


समय से पहले आये मानसून ने नगर निवासियों की चिंता को बड़ा दिया है क्योकि ये हाल सिर्फ जोन -7 का ही नहीं बल्कि शहर के हर जोन में ऐसी तस्वीरें बरसात के दिनों में आम देखी जा सकती हैं इसमें महापौर संयुक्ता भाटिया के निवास स्थान जोन-5 के अंतर्गत आने वाले कई मोहल्ले भी शामिल हैं | जिनमे सिंगार नगर, पूरन नगर ढाल आदि प्रमुख हैं


टिप्पणियाँ