संजय मौर्य
उत्पीडन के मामलों में दिव्यांगजन अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराये विकलांग..
कानपुर | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वावधान में आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में कोविड 19 से बचाव व दिव्यांगजन अधिनियम 2016 के सम्बन्ध में जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया | गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की कोरोना से बचाव के लिये स्वयं की सतर्कता बहुत जरूरी है| घर से बाहर निकलने में मास्क लगाये,
शारीरिक दुरी बनाए रखें
सर्दी,जुखाम , खांसी, बुखार आने पर तत्काल अपना चेकप कराये | कोरोना खांसने छीकने से हवा के जरीए, हांथ मिलाने सम्पर्क से, संक्रमित वस्तुओं, जन समूह के सम्पर्क में आने से फैलता है | इसके लक्षण सुखी खांसी, तेज बुखार, गले में खरास, सांस लेने में तकलीफ होने के प्रमुख लक्षण है | इसके रोक थाम के लिए आप बार बार हांथ धोए, फेस मास्क पहने, बिमार के सम्पर्क में आने से बचे, खांसते व छींकते समय मुह ढक कर रखे | आज जिन लोगों के पास मास्क नहीं थे उन्हें मास्क उपलब्ध कराया गया | इसी समय विकलांग व्यक्तियों को दिव्यांगजन अधिनियम 2016 मे दिये गये प्रावधानो से अवगत कराया गया | वीरेन्द्र कुमार ने बताया की विकलांग उत्पीडन के मामलों पुलिस थानो के अधिकारियों से दिव्यांगजन अधिनियम के अन्तर्गत रिपोर्ट दर्ज करने को मांग कर सकते हैं | इसमें उत्पीडन करने वालो के खिलाफ सजा व जुर्माना दोनो का प्रावधान है | उन्होंने बताया की पिछले चार वर्षो में उत्तर प्रदेश में एक भी एफ आई आर दिव्यांगजन अधिनियम के तहत नही हुई है | इसकी मेन वजह ये है की अधिनियम की जानकारी न तो विकलांग व्यक्तियों को है और ना ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को है| राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 16 जून को उत्तर प्रदेश के समस्त जिला अधिकारियो को ज्ञापन सौपकर थानो से लेकर जिले स्तर के सभी कार्यालयों मे दिव्यांगजन अधिनियम 2016 में दिव्यांगजनो के लिये दिये गये प्रावधानो का बोर्ड लगाकर जानकारी देने की मांग की जाएगी| | आज की गोष्ठी में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, अशोक कुमार, जौहर अली, प्रमोद मिश्रा,दिनेश गुप्ता, बंगाली शर्मा, अब्दुल रऊफ आदि शामिल थे l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें