R.N.I. No. UPHIN/2005/17084
किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर नगर आज ब्रम्हानंद कॉलेज के पूर्व व वर्तमान छात्रों द्वारा सपना पैलेस के बगल में खुले मॉडल शॉप (विदेशी शराब व बियर) का पुरजोर विरोध किया गया । नियम के अनुसार किसी विद्यालय आदि के पास कोई भी शराब की दुकान नहीं खुल सकती है
किंतु आबकारी विभाग द्वारा किन्हीं कारणों से अनदेखी कर दुकान खुलवा दी गई। इस शॉप के पास ब्रम्हानंद कॉलेज, के के पब्लिक स्कूल जिसमें लगभग 1200 बच्चे हैं और मंगल कान्वेंट स्कूल है सबका निकास इसी दुकान के बगल से ही है। क्षेत्रीय विधायक सुहैल अंसारी व कैंटोनमेंट बोर्ड के उपाध्यक्ष लखन ओमर द्वारा जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इसका विरोध किया गया है। प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह, संगम साहू, पूर्व महामन्त्री चंद्र प्रकाश मिश्र, अनूप द्विवेदी, पुष्कल यादव आदि कई छात्र व क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें