सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो काल के जरिए सोनभद्र का हालचाल जाना:-अविनाश कुशवाहा

प्रमुख संवाददाता


सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियो काल के जरिए सीधे अपने कार्यकर्ताओं से बात की। इसी क्रम में दोपहर 1:00 बजे रॉबर्ट्सगंज के पूर्व विधायक एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अविनाश कुशवाहा को भी वीडियो कॉल करके जनपद सोनभद्र का एवं कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना ,


तथा जो समाजवादी साथी इस कोरोना काल में जनता की सेवा कर रहे हैं, उनका आभार व्यक्त किया ,और उनको धन्यवाद दिया ।


लाक डाउन में जनपद में हुई घटनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली, एवं यह निर्देश दिया कि बीजेपी के षड्यंत्र से सभी जनता को अवगत कराया जाए ,और यदि कोई गरीब प्रवासी मजदूर किसी तरह की दुर्घटना का शिकार हुआ हुआ हो ,या उसकी मृत्यु हुई हो, तो विस्तृत रिपोर्ट बनाकर तत्काल प्रदेश कार्यालय को भेजी जाए, जिससे समाजवादी पार्टी उनके परिजनों की आर्थिक मदद कर सके l पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने पत्रकारों को बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार लाक डाउन के दौरान प्रदेश में प्रवासी मजदूरों के साथ हो रही दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए परिजनों को आर्थिक मदद पहुंचा रहे हैं l


पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पूरा परिवार सड़कों पर उतर कर प्रवासी गरीब मजदूरों का मदद कर रहा है l समाजवादी पार्टी के मुखिया के आह्वान पर पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता जन सेवा में लगे हुए हैं lऔर आज इस कठिन समय में अखिलेश यादव द्वारा चलाई गई 108 एम्बुलेंस सेवा,102 और डायल 100 तथा छात्रों को बता गया 18 लाख लैपटॉप (ऑनलाइन शिक्षा हेतु) ही काम आ रहा है और सपा सरकार में बने मेडिकल कालेज व अस्पताल ही एक मात्र सहारा है । अविनाश कुशवाहा ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से वीडियो कॉल के माध्यम से संपर्क कर रहे हैं ।इस वीडियो कॉलिंग में अखिलेश यादव के साथ प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल,प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी एवं एमएलसी एस आर एस यादव ने भी बारी-बारी से वार्ता की l रावटसगंज से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा कि समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता मिशन 20 22 के विधान सभा चुनाव के लिए कमर कस चुका है l


टिप्पणियाँ