किशोर मोहन गुप्ता
कानपुर महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री एवं विधायक सुहैल अंसारी के नेतृत्व में कॉंग्रेस जनों ने भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों में लगातार की जा रही मूल्य वृद्धि के विरोध में कोतवाली चौराहे पर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की प्रतीक होलिका का दहन किया.सोशल डिस्टेंसिंग के अंतर्गत सड़क पर उतरे काँग्रेस ज़न हांथों में तिरंगा झंडा थामे 'डीज़ल पेट्रोल के दाम कम करो', 'खेत और किसानों पर रहम करो'', घरेलू गैस सिलेंडरों में लूट बंद करो' और मोदी योगी मुर्दाबाद आदि के नारे लगा रहे थे. काँग्रेस जन सरकार विरोधी नारों के साथ बड़ी तादाद में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां भी अपने हांथों में लिये हुये थे. तिलक हाल से निकला प्रदर्शन जुलूस
मेसटन रोड, सुभाष चौक, खास बाजार, शिवाला होते हुये कोतवाली के सामने पहुँचा. जहां जोरदार नारेबाजी के बाद कोतवाली चौराहे आकर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पेट्रोलियम मंत्री के प्रतीक होलिका को फूंक दिया. काँग्रेस जनों ने पुनः पेट्रोलियम मंत्री की प्रतीक होलिका तिलक हाल चौराहे पर भी पुलिस की मौजूदगी में फूंक डाली इस अवसर पर अध्यक्ष श्री हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि काँग्रेस सरकार के दौरान जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत 107.09 डालर थी तो काँग्रेस सरकार ने जनता को 71.41 रुपये मे पेट्रोल और 55.49 रुपये प्रति लीटर डीज़ल उपलब्ध कराया था. आज जब कच्चे तेल की क़ीमत घट कर 40.66 डालर है तो भाजपा की केंद्र सरकार पेट्रोल और डीज़ल 80 रुपये से ज्यादा दामों में बिकवा कर लूट रही है.विधायक सुहैल अंसारी ने कहा कि लॉकडाउन से बर्बाद हो चुकी जनता और खास तौर पर किसानों को जेब पर मोदी सरकार खुलेआम डाका डाल रही है. जिसे कॉंग्रेस ज़न कतई बर्दास्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार लूट और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर चुकी है.इस अवसर पर शंकर दत्त मिश्र, इकबाल अहमद, अशोक धानविक, ,कमल जायसवाल, कृपेश त्रिपाठी, राजकुमार शुक्ला, ग्रीन बाबु सोनकर, ,महेन्द्र त्रिपाठी पुत्तू, संदीप शुक्ला, नौशाद आलम मंसूरी, अमन दीप सिंह, सैमुअल लकी सिंह, तौहीद सिद्दीकी, नदीम सिद्दीकी, लल्लन वाजपेयी, दिलीप बाजपेयी, इफ्तिखार अली बेग, सुबोध बाजपेयी, सुशील तिवारी, चंद्रमणि मिश्रा, विजय त्रिवेदी, ज़फ़र शाकिर, मानेष दीक्षित, भारत आजाद, राजेन्द्र सिंह टील्लू, रवि तिवारी, उमा प्रसाद मिश्रा, अनुराग सिंह, आसिफ इकबाल, संतोष गुप्ता, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें