सभासद ने कराई सड़कों की मरम्मत

केसरी खेरा वार्ड के नागरिकों को विश्वास दिलाया की किसी भी प्रकार की समस्या में वो हर पल जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे -जीतू यादव



प्रितपाल सिंह


संवाददाता


लखनऊ। नगर निगम के अंतर्गत आने वाले केसरी खेड़ा वार्ड के पार्षद जीतू यादव ने यहाँ मानक नगर स्थित आर.डी.एस.ओ गुरद्वारे के सामने सड़क पर बने गड्ढों को भरवा कर सड़क की मरम्मत करवाई बरसात के मौसम को देखते हुए उन्होंने अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाली समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए बैठक कर विचार किया और उसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।



इसी कड़ी में आज आर.डी.एस.ओ गुरद्वारे के सामने जल भराव को देखते हुए इस रास्ते की मरम्मत करवाई। ये रास्ता गुरद्वारे के साथ से होते हुए सूर्य नगर,विक्रम नगर, और राजाजीपुरम को जोड़ता है जिसकी वजह से यहाँ से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। और सड़क पर बने गढ्डे रोज किसी न किसी नयी दुर्घटना को दावत दे रहे थे।



मरम्मत के बाद दुरुस्त सड़क और अपने सामने काम करवाते पार्षद जीतू यादव


श्री गुरु सिंह सभा आर.डी.एस.ओ. के अध्यक्ष मंजीत सिंह हंसपाल की प्रार्थना पर पार्षद जीतू यादव ने तुरंत समस्या को अपने संज्ञान में लेते हुए इस रास्ते को दुरुस्त करवाया और यहाँ के नागरिकों को विश्वास दिलाया की किसी भी प्रकार की समस्या में वो हर पल जनता की सेवा में तत्पर रहेंगे।


टिप्पणियाँ