रिजर्व पुलिस लाइन देवरिया के सभागार कक्ष में किया गया अपराध गोष्ठी का आयोजन..

प्रमुख संवाददाता 


देवरिया | दिनांक 07.06.2020 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन देवरिया के सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, गोष्ठी के प्रारम्भ होने से पूर्व जनपद से आये पुलिस कर्मियो का सम्मेलन किया गया, जिसमें कर्मचारियों द्वारा उठायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी तो पाया गया कि पूर्व मे प्राप्त समस्त मामलों का निराकरण कर लिया गया है।


सम्मेलन के दौरान कतिपय कर्मियों द्वारा समस्यायें बतायी गयीं, जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। तत्पश्चात अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित सभी लोगों द्वारा मास्क धारण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक देवरिया ने कोरोना काल में जनपद देवरिया की पुलिस द्वारा किए गए कर्तव्यपालन की सराहना की तथा आगे भी इसी तरह की ड्यूटी का निर्वहन करने के बारे में बताया। तत्पश्चात बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूरों की निगरानी करने व अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों में प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही करने व कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करते हुए ड्यूटी के निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही साथ थाने पर मौजूद त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर आदि का अवलोकन कर पूर्व में किसी प्रकार के विवाद प्रकाश में आए हो तो उन पर प्रभावी निगरानी करते हुए नियमानुसार निरोधात्मक कार्यवाही करें। बीट प्रणाली को और भी अधिक प्रभावी बनाया जाए बीट प्रणाली से संबंधित बीट प्रभारी अपनी अपनी जिम्मेदारी निभाए एवं सूचना एकत्र करें करते हुए प्रभावी कार्यवाही करें। सभी क्षेत्राधिकारी बीट बुक चेक करेंगे और उसकी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को प्रेषित करेंगे। सभी क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारी व चैकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण सील रहे जिससे शरारती तत्वों पर कड़ाई से अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही निर्देशित किया कि लूट व चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु रात्रि में पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए, प्रतिदिन वाहन चेकिंग, पैदल गस्त तथा रात्रि में बैंक/एटीएम की प्रभावी चेकिंग करे, रात्रि 9:00 बजे के बाद कोई भी संदिग्ध व्यक्ति मिलता है तो उससे पूछताछ की जाए। विशेष अभियान चलाकर पेंडिंग विवेचना व एनसीआर का शीघ्र निस्तारण करें। पैरोल पर छूटे हुए व्यक्तियों पर विशेष नजर रखें। पीआरवी की रात्रि के समय पेट्रोलिंग बढ़ाएं एवं कोई भी व्यक्ति थाने के अन्दर मास्क लगाकर आए तथा सोशल डिस्टेसिंग का पूर्णतया पालन करें, थानों पर हैण्ड-वाॅश अथवा साबुन की व्यवस्था रहे, जिससे किसी भी व्यक्ति के अन्दर प्रवेश के पहले वह अच्छे से अपने हाथ धुल कर ही थाने में प्रवेश करें। इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया व समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी, निरीक्षक एलआईयू, प्रतिसार निरीक्षक, आशुलिपिक पुलिस अधीक्षक, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रधान लिपिक, प्रभारी कोरोना सेल, प्रभारी डायल 112, प्रभारी परिवहन शाखा, प्रभारी सम्मन सेल आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ